Top 10 Suspense Thriller Web Series on Netflix

Top 10 Suspense Thriller Web Series on Netflix

Top 10 Suspense Thriller Web Series on Netflix: कसम से बता रहा हूं इतना गुस्सा आता है जब कोई 8 से 10 एपिसोड की वेब सीरीज रिकमेंड करता है और व एकदम बेकार निकलती है सिर्फसब्सक्रिप्शन के पैसे नहीं लेकिन भाई टाइम भी वेस्ट होता है उसका बड़ा गुस्सा आता है इसलिए मैंने Netflix पर ढूंढ के निकली है 2023 और 2024 की ऐसी 10 वेब सीरीज जिसका सिर्फ पहला एपिसोड नहीं लेकिन पूरी वेब सीरीज का पूरा कांसेप्ट बवाल है आपके टाइप की कौन सी है आज का रिव्यू हम करेंगे 100 परसेंट क्वालिटी Top 10 Suspense Thriller Web Series on Netflix के बारे में।

Top 10 Suspense Thriller Web Series on Netflix

Top 10 Suspense Thriller Web Series on Netflix में बताई गयी सारी वेब सीरीज आप को Netflix पर देखने को मिल जाएगी आप नेटफ्लिक्स पर जा कर देख सकते है। इस लिस्ट में बताई गयी सभी वेब सीरीज एक दम टॉप नौच है आप जरूर देखे।

The Days

The Days
ImGE cREDIT:- IMDB

Top 10 Suspense Thriller Web Series on Netflix में पहले वेब सीरीज जैपनीज सीरीज मैंने सिर्फ इसलिए देखी क्योंकि मुझे डिजास्टर सर्वाइवल बहुत पसंद है ऊपर से ट्रू स्टोरी से इंस्पायर्ड समुंदर के किनारे एक न्यूक्लियर पावर प्लांट है उसपे सुनामी आ चुकी है इसमें से बाहर कैसे निकलेंगे इस डिजास्टर की वजह से जो न्यूक्लियर के अंदर केमिकल्स है वो पानी के अंदर स्प्रेड आउट होने वाले उसे रोकना है इन शॉर्ट हर एपिसोड के अंदर वो थ्रिल बना के रखा है और सबसे अच्छी बात कोई कैरेक्टर डेवलपमेंट में टाइम पास बिल्कुल नहीं है कई सारे वाव मूवमेंट्स है इसकी सिनेमेटो ग्राफी की वजह से, एक बंद कमरे के अंदर एक आदमी फस चुका है।

पानी का लेवल ऊपर जाते जा रहा है क्या वो बचेगा मरेगा ये सब VFXs से ज्यादा ऐसा लगता है प्रैक्टिकल इफेक्ट है सब कुछ अगर आपको लास्ट ईयर 2018 मूवी पसंद आई थी तो उसका प्रैक्टिकल इफेक्ट और इसका प्रैक्टिकल इफेक्ट ऑलमोस्ट सेम लगता है अब बस प्रॉब्लम मुझे फील हुई एट एपिसोड्स वन आर ईच जितना भी प्लानिंग प्लॉटिंग या सूट बूट पहन के बड़े ऑफिसर्स करते हैं भाई वो बहुत पकाव लग रहा था एडल्ट सींस और एक्सट्रीम गोर या ब्रूटालिटी मुझे बिल्कुल नहीं लगी फैमिली के साथ भी देख सकते हैं इंग्लिश में अवेलेबल है 6.2K लोगों ने एवरेज 7.2 की Imdb रेटिंग दी है वेब सीरीज का नाम The Days है।

Obliterated

Obliterated
Image Credit:- IMDB

एक एलिट स्पेशल फोर्स को न्यूक्लियर जितना बड़ा बम डीएक्टिवेट करना है लास वेगस की सेक्सी पार्टी के अंदर ये सब होने वाला है स्पेशल फोर्स के मेंबर्स इतने हाईली स्किल्ड है 1 किमी दूर से स्नाइपर शूट करेगा और दो लोग एक साथ मरेंगे अब प्रॉब्लम हो गई इन्होंने जो बॉम डीएक्टिवेट किया वो नकली था असली बॉम ढूंढना है और दुनिया को बचाना है सिंपल स्टोरी है मास मसाला है और मजे पूरे 15000 लोगों ने आईडीवी पर 6.8 की एवरेज रेटिंग दी है एट एपिसोड्स 50 मिनट्स ईच बहुत ही अच्छी हिंदी डबिंग के साथ Obliteratedअब देखो।

सीरीज कंप्लीट एडल्ट है तो आपको ब्रूटल सींस और उसके साथ न्यूडिटी कूटकूट के मिलेगी जिससे आपका इंटरेस्ट पूरा बना रहेगा लेकिन अकेले देखना पड़ेगा इन शॉर्ट ये समझ लो अगर मिशन इंपॉसिबल को वेब सीरीज के वर्जन में बनाया जाता तो कैसा होता और टॉम क्रूज की जगह लीड एक फीमेल होती बस बिल्कुल वैसा ही है लेकिन आफ्टर अ पॉइंट लॉजिक आपको साइड में रखना पड़ेगा क्योंकि ये मास मसाला टाइप ऑफ वेब सीरीज है आपको जो ब्रिटिश स्पाय सीरीज होती है Night Agent वगैरह उनके जैसा रियलिज्म नहीं मिलेगा इसमें।

Griselda

Griselda
Image Credit:- IMDB

मायामी की कोकेन इंडस्ट्री पे जिस औरत ने राज किया था 70s और 80s में ग्रिल्ड ब्लाको की ट्रू स्टोरी से इंस्पायर्ड सिक्स एपिसोड्स 50 से 60 मिनट्स ईच एक बढ़िया हिंदी डबिंग के साथ रिसेंटली रिलीज हुई Griselda अब इसकी दो सबसे अच्छी बात है अगर आप Modern Family सीरीज के फैन हो तो आपको ग्रिल्ड व गरी की एक्टिंग भाई साहब इस सीरीज में तो फाड़ के रख दिया उसने अब अगर मायामी में कोकेन का धंधा करना है तो स्टार्टिंग से कैसे वो एकदम चुई मुई सी रहती है और फिर एकदम गट्स और एकदम बोल्ड उसके अंदर भाई पावरफुल परफॉर्मेंस।

अगर आप स्कैम 2003 तेलगी स्टोरी के फैन हो तो ग्रिल्ड भी बिल्कुल वैसी ही है।स्टार्टिंग में थोड़ा सा आपको कैरेक्टर बिल्ड अप है लेकिन भाई बोर बिल्कुल नहीं होगा क्योंकि कई सारे शॉकिंग मोमेंट्स डाले गए सीरीज के अंदर अब देखो एक तरफ तेलगी स्टोरी की स्टोरी बहुत बढ़िया थी लेकिन थोड़ा सा ओवर ड्रामाटाइज्ड कर दिया इस सीरीज के अंदर वैसा कुछ नहीं है एक्शन सींस बहुत ज्यादा रहे लेकिन न्यूडिटी एडल्ट है वायलेंस और क्राइम तो भाई हर एपिसोड में तीन-चार बार आता ही है और दूसरी सबसे अच्छी बात 70s और 80s के टाइम का जो पूरा माहौल दिखाया सेटअप दिखाया एकदम रियल लगता है।

थोड़ी-थोड़ी मुझे The Wolf of Wall Street की वाइब्स आ रही थी ऐसे ड्रग टाइप की सीरीज आपको पसंद है तो आपको मजा आएगा।

Boy Swallows Universe

Boy Swallows Universe
Image Credit:- IMDB

Top 10 Suspense Thriller Web Series on Netflix की अगली सीरीज ने तो भाई सरप्राइजिंगली सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए ऑस्ट्रेलिया के अंदर नंबर वन यूके के अंदर नंबर फोर और वो भी कोई एक दो दिन के लिए नहीं लगातार कई हफ्तों तक क्योंकि हम वो टिपिकल गरीब घर का बच्चा फिर मेहनत करके आगे जाता है वो देख देखकर बोर हो चुके है हमको कुछ रियल चाहिए और इस सीरीज को भाई कोई इज्जत तहजीब कुछ पड़ी नहीं है बच्चे कैसे अपने एडिक्टिव मां-बाप को ड्रग में से निकालते निकालते खुद ही ड्रग्स में पड़ जाते हैं और इतना ही नहीं इन बच्चों की फैमिली के अंदर आपको प्यार दिखेगा लेकिन वो इतना ज्यादा ब्रूटल है।

इन शॉर्ट ऐसे ही डिस्टर्बिग सींस है जिसमें आपको फैमिली का प्यार भी देखने मिलेगा और इसी अजीब नेचर ऑफ वेब सीरीज की वजह से ये सीरीज इतनी पॉपुलर चल रही है रिसेंटली रिलीज हुई नेटफ्लिक्स पर Boy Swallows Universe Imdb पर 10000 लोगो ने 8.1 की एवरेज रेटिंग दी है सेवन एपिसोड्स के साथ 50 से 60 मिनट्स ईच सीरीज सभी के लिए तो बिल्कुल भी नहीं है जिनको डार्क और सस्पेंसफुल और कुछ हटके और नया देखना है उनके लिए मस्ट वच है।

Read More:- अगर आप ऐसे ही मूवी वेब सीरीज और उनके रिव्यु के बारे में और जानना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक कर इस आर्टिकल को भी पढ़ सकते है।

Berlin

Berlin
Image Credit:- IMDB

Top 10 Suspense Thriller Web Series on Netflix की अगली सीरीज मनी हाइस्ट के फैंस के लिए Money Heist तो खत्म हो गया लेकिन जो उसमें सबसे फेमस बर्लिन कैरेक्टर है वो इतना ज्यादा फेमस कैसे बना पेरिस में मिलके एक बड़ा प्लान बनाने वाले हैं 44 मिलियन यूरोस के ज्वेल्स ये लोग चुराने वाले हैं तो ये सब कुछ एक ही रात में करना है एट एपिसोड्स 40 से 50 मिनट्स ईच Berlin हिंदी डबिंग तो सीरीज की अच्छी होती ही लेकिन इस बार इन्होंने वन टेक शॉट्स बहुत ज्यादा यूज किए और परफॉर्मेंस तो भाई हर कोई एक दूसरे से जैसे कंपटीशन कर रहा हो कि मैं तेरे से अच्छा करके दिखाऊंगा।

और लोकेशंस भी भाई सब एक से बढ़कर एक है। इन शॉर्ट समझ में आता है कि भाई जो पैसा इन्होंने मनी हाइस्ट से कमाया दबा के इसमें यूज़ किया है लेकिन बर्लिन स्टार्ट करने के पहले ही आपको वॉर्निंग देदूं मनी हाइस्ट से तो कतई कंपेयर मत करना उसका तो एकदम टॉप लेवल है और दूसरी मेरे लिए नेगेटिव थी कि बर्लिन की रोमांस स्टोरी ज्यादा दिखाई गई है कंपेयर टू जो उन्हें हाइस्ट और उसकी डिटेलिंग की ऊपर फोकस करना चाहिए था लेकिन भाई जो हाइस्ट करते हैं ये लोग वो बहुत अच्छे से दिखाया तो भाई अबाब एवरेज सीरीज है मनी हाइस्ट फैंस के लिए मस्ट वॉच के लिए परफेक्ट है।

Fool Me Once

Fool Me Once
Image Credit:- IMDB

अगर आपको 2022 में Who Killed Sara, Innocent ऐसी वेब सीरीज पसंद है जिसमें हर मूमेंट पे मिस्ट्री हो इन शॉर्ट मर्डर किसने किया क्यों किया इसकी इन्वेस्टिगेशन में आप इंटरेस्टेड हो 38000 लोगों ने 6.8 की एवरेज Imdb रेटिंग दी है मूवी का नाम Fool Me Once है, माया जिसने अपने हस्बैंड और अपनी बहन को खो दिया दोनों का मर्डर एक ही गन से शूटआउट में हुआ हुआ पुलिस तो धीरे-धीरे काम करेगी लेकिन माया एक रिटायर्ड एक्स पुलिस ऑफिसर है ये अपने हाथ में इस पूरे इन्वेस्टिगेशन को लेगी एंड बाय द वे ये सीरीज इतनी ज्यादा मोस्ट वॉच रह चुकी है।

2024 के अंदर कि इसने लास्ट ईयर The Night Agent को भी पीछे छोड़ दिया 238 मिलियन आवर्स यानी कि एक बार अगर किसी ने वेब सीरीज स्टार्ट की थी तो उसको खत्म करके ही छोड़ा है और ये सारे स्टैट्स सिर्फ हवा में नहीं है जेनुइनली इतनी अच्छी वेब सीरीज है एट एपिसोड्स 40 से 50 मिनट्स ईच बोर कहीं पर भी नहीं हुआ बस कोई सीरीज के अंदर कोई वाव मूमेंट नहीं है अब वाव मूमेंट मतलब कोई एकदम एक्सट्रीम एक्शन सीन या कोई स्लो मोशन चेस सीन एकदम ग्राउंडेड और लगातार ट्विस्ट एंड टर्न हर सींस के अंदर तो आपका पूरा माइंड पूरा फोकस रहता है सीरीज के ऊपर।

सीरीज 16 प्लस है एक्सट्रीम कोई ब्रूटालिटी या फिर एडल्ट या नेकेड सीन नहीं है लेकिन भाई इस क्राइम प्लर का एक्चुअल मर्डर कौन है उसको गैस करना इंपॉसिबल है और इससे भी अच्छी बात फर्स्ट सीजन के एंड में हमें एंड रिजल्ट मिलता है और हिंदी डबंग भी बहुत बढ़िया है।

American Nightmare

 American Nightmare
Image Credit:- IMDB

अगली डॉक्यूमेंट्री सीरीज भाई साहब क्या देख लिया सिर्फ थ्री एपिसोड्स 45 मिनट्स ईच एक ऐसी खतरनाक क्राइम स्टोरी दिखाई है अमेरिका के अंदर जो हुई जिसके बाद पूरा अमेरिका हिल गया 2015 में एक लड़की को रात को 3:00 बजे किडनैप कर लिया कई दिनों तक वह गायब रही और अचानक से एक हफ्ते के बाद वापस अब ये पूरी कहानी सुनने में थोड़ी सी डेविड फिंचर के Gone Girl मूवी की तरह लगती है क्या जानबूझ के लड़की ने अपने आप को किडनैप करवाया बॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए या फिर सच में उसका किडनैप हुआ और उसका रेप हुआ 8.7K लोगों ने इसे एवरेज 7.6 की Imdb रेटिंग दी है।

बेगुनाह को इंसाफ मिलने के लिए सिर्फ इंडिया में ही बैंड बजी हुई है ऐसा नहीं है भाई अमेरिका की भी हालत इससे भी बुरी है नेटफ्लिक्स पर इंग्लिश में अवेलेबल American Nightmare सीरीज थोड़ा टाइम जरूर लेगी फर्स्ट एपिसोड के अंदर सिचुएशन आपको समझाने के लिए लेकिन सिर्फ थ्री एपिसोड डॉक्यूमेंट्री वर्थ इट है।

Gyeongseong Creature

Gyeongseong Creature
Image Credit:- IMDB

Top 10 Suspense Thriller Web Series on Netflix की अगली सीरीज एक कॉकटेल की तरह है आपको फैंटेसी मिलेगी मिस्ट्री मिलेगी एक एडवेंचर जर्नी मिलेगी और इन्वेस्टिगेशन भी मिलेगी कोरिया की सीरीज है तो भाई एक-एक डिटेलिंग पे ध्यान रख के पूरी फुर्सत में बनाते हैं ये 10 एपिसोड्स 1 ऑवर ईच Gyeongseong Creature 1947 का कोरिया जब जैपनीज के रूल में था उस वक्त पे ये लोग अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट कर रहे थे एक अजीबोगरीब क्रीचर बना रहे थे फीमेल के अंदर इंसेक्ट करके आपको लगेगा फैंटेसी ड्रामा होगा एडवेंचर होगा मजा आएगा नहीं भाई ये हॉरर और एकदम खूंखार खतरनाक सींस है इसमें और सिर्फ एडल्ट नहीं भाई आर रेटेड बोलो इसे।

ब्रूटालिटी एक्सट्रीम लेवल पे नंगा पुंगा एडल्ट सींस वो भी एक्स्ट्रीम लेवल पे ऐसा कोई एक डिपार्टमेंट नहीं है जिसको मैं कह सकता हूं कि ये मुझे वीक लगा भाई इंटरेस्ट बढ़ते ही जा रहा था सीरीज के अंदर इन शॉर्ट एक साइड पे आपको दिखाते हैं कि कैसे उस क्रीचर को बना रहे वो धीरे-धीरे बढ़ता है मकसद क्या है इन सबके पीछे और दूसरी साइड इन्वेस्टिगेशन चल रही है एडवेंचरस मिस्ट्री चल रही है और उस टाइम पे लोगों का शोषण कैसे किया जाता था जापनीज लोगों से कोरियंस के ऊपर वो बार इन्वेस्टिगेशन चल रही है।

एक लड़की को ढूंढने के लिए उसको क्यों ढूंढना इतना इंपोर्टेंट है और इन दोनों टाइमलाइन का एक दूसरे से क्या कनेक्शन है इन शॉर्ट अगर आपको थोड़ा सा 18 प्लस मिस्ट्री ड्रामा और हॉरर बहुत पसंद है जिसमें सस्पेंस कूटकूट के भराओ तो ये आपके लिए मस्ट वॉच है कोई भी सिचुएशन दिखाने से पहले सीरीज के अंदर जो बिल्डअप होता है वो और इसकी हिंदी डबिंग एकदम बेस्ट लगी मुझे।

The Brother Sun

The Brother Sun
Image Credit:- IMDB

Top 10 Suspense Thriller Web Series on Netflix की नंबर 9 की सीरीज भाई इसने मेरा गिल्टी प्लेजर सेटिस्फाई किया है पहले एक वन ऑन वन ब्रूटल फाइट कोई गंस का का इस्तेमाल नहीं मेरे को गंस पसंद ही नहीं है साला हाथों से मारो चाकू आकू लो काटो खून निकालो मजे आएंगे ये सब कुछ इसमें है इसलिए एडल्ट है क्राइम का बादशाह मरने वाला है उसकी फैमिली छुपी हुई है कहीं पे टाइप का एक बहुत बड़ा गैंगस्टर जिसके बेटे की वजह से उसकी जान जाने वाली है अब ये जो बड़ा बेटा है ये रूथ लेथ एसिन किलर है ये छोड़ने वाला नहीं है।

किसने इसके बाप पे गोली चलाई लेकिन इसके पास ताकत बहुत ज्यादा और दिमाग कम है। अब एंट्री होती है इसकी मां और इसके भाई की जो सालों से अंडर कवर है सीरीज स्टार्ट करने के पहले ही आपको बता दूं एक्शन तो दबा दबा के है हर 15 मिनट में फाइट सीन मिलेगा आपको लेकिन भाई फैमिली कॉमेडी है जैसे जैकी चैन की मूवीज होती है सीरियस सिचुएशन के अंदर कॉमेडी ऐड होती है।

लेकिन भाई जो लास्ट ईयर ऑस्कर विनर मि शेलयो है उसका सिर्फ फेस यूज किया है बाकी पूरी सीरीज में आपको दिखने वाला एक्शन वगैरह सब करते हुए कोई और ही दिखेगा और कॉमेडी भी भाई 10 में से दो-तीन बार ही हिट करती है सीरीज का नाम The Brother Sun है।

वेब सीरीज को एवरेज 7.7 की रेटिंग मिली है Imdb पर 14000 लोगों ने है और ऊपर से सीरीज के अंदर फास्ट पेस कट है तो कोई टाइम पास बिल्कुल नहीं है बोर तो कत ही नहीं होगा लेकिन पता नहीं क्यों इसके डायरेक्टर को फूड का एक अलग ही चस्का है सीरीज के अंदर खाने को इस तरह से दिखा है कि आपकी भी जीभ लप लपा आएगी इन शॉर्ट टाइम तो बिल्कुल वेस्ट नहीं हुवा लेकिन सीरीज का जो लीड एक्टर है जो एक्शन सारे कर रहा है वो भाई टाइगर शॉफ लगता है मेरे को उसकी एक्टिंग बिल्कुल भी सही नहीं बैट रही बट एक्शन एक नंबर है वेब सीरीज के अंदर।

Yellow Jacket

Yellow Jacket
Image Credit:- IMDB

Top 10 Suspense Thriller Web Series on Netflix की नंबर 10 की वेब सीरीज अगर आप बोर हो चुके हो वही खिसि पीटी टीनेज ड्रामा देख के इसका लफड़ा उसके साथ उसका लफड़ा किसी तीसरे के साथ तो भाई बस करो यह कुछ मैच्योर चाहिए हमको येलो जैकेट फुटबॉल टीम का प्लेन क्रैश होता है अब इन्हें सरवाइव करना है और ये सर्वाइवल कर भी लेते लेकिन एक्चुअल सीरीज स्टार्ट होती है 25 साल बाद ये लोग किसी को कुछ सच-सच बताते ही नहीं कि उस टाइम पे हुआ क्या था हमारे साथ।

और भाई सर्वाइवल करते करते इन लोगों ने जंगल में जो कुछ कांड किए उस टाइम पे वो अनएक्सपेक्टेड एकदम ये जो इन्होंने ट्विस्ट डाला है ना भाई वो कांसेप्ट दिमाग घुमा के रख देगा। लेकिन भाई सीरीज इंग्लिश में अवेलेबल है वन ऑवर लम्बे एपिसोड 10 एपिसोड्स है लेकिन क्वालिटी में कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं है आप अपनी आंखें बंद कर लो कि ऐसे-ऐसे सींस डाले मतलब न्यूडिटी ब्रूटालिटी मतलब सब कुछ टॉप लेवल पे और ये ऐसी वेब सीरीज के अंदर जिसमें फीमेल है सारी मेल एकदम ना के बराबर हाल ही नेटफ्लिक्स पर आयी है Yellow Jacket उन सभी के लिए जिनको मिस्ट्री सॉल्व करना बहोत पसंद है।

Imdb पर 82000 लोगो ने इसे 7.8 की एवरेज रेटिंग दी है और ऊपर से शो टाइम की हिस्ट्री के अंदर मोस्ट वॉच वेब सीरीज Dexter के बाद इस सीरीज का नंबर आता है।

यहाँ तक आर्टिकल पढ़ने के लिए आप का धन्येवाद।

Author

  • Faiyaz Ahmad

    पहले फैटी थे पर अब फिट हो चुके है। नाम Faiyaz Ahmad है। पर चाहने वाले अब भी प्यार से गोलू बुलाते है। Today Khabar 24 के संस्थापक है। और Blogger और SEO में 4 वर्षो का अनुभव है। माँ के हाथ के खाने का और मिथलांचली होने का भौकाल दोनों पाल के बैठे है। शोर से दिक्कत है। पर गाना फुल वॉल्यूम में सुनते है। लोगो को गुस्सैल लगते है। पर बाते लॉजिकल करते है। माँ-बाप-परिवार से प्यार करते है। बाकि ज़िन्दगी मोज में जीते है।

    View all posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top