Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again: कैलेंडर में एक साल पीछे चलो आप, हॉलीवुड की हिस्ट्री में सबसे बड़ा क्लैश होता है Oppenheimer vs Barbie नोलन वर्सेस बचपन लोगों को लगा मामला सीरियस हो जाएगा लेकिन दोनों फिल्मों ने एक दूसरे को प्रमोट करना शुरू कर दिया रिजल्ट दोनों का कलेक्शन साल में सबसे बड़ा था Oppenheimer ने 8000 करोड़ का बिज़नेस किया तो Barbie ने उसका डेढ़ गुना, पूरे 12000 करोड़ माने क्लैश का रिजल्ट पूरे 20000 करोड़ बॉक्स ऑफिस न्यूक्लियर बॉम्ब की तरह फटा,
फिर कुछ वैसा ही कारनामा बॉलीवुड में भी रिपीट हुआ जब OMG 2 VS Gadar 2 का क्लैश हुआ अक्षय ने तो फिल्म में गदर का गाना भी अपनी आवाज में गा के सुनाया था Gadar 2 ने इतिहास बना दिया पूरे 680 करोड़ और उसके सामने OMG 2 के 220 करोड़ किसी अचीवमेंट से कम नहीं माने जाएंगे टोटल बिजनेस 900 करोड़ आया ये सुनके आपको लग रहा होगा कि क्लैश करना कितनी अच्छी बात होती है क्या पता फिल्म अकेले चले ना चले लेकिन क्लैश में दोनों पे पैसों की बरसात होती है।
Table of Contents
Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again
लेकिन अब 2024 आया साल बदला मूवीज बदली और क्लैश करने का तरीका भी बदल गया Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again इस साल दिवाली पे खूब पटाके बजेंगे अभी तो क्लैश में एक महीने से ज्यादा टाइम बाकी है बट जिस तरीके से ये दोनों मूवीज एक दूसरे के पीछे पड़ गई हैं सच में आपको क्लैश से नफरत हो जाएगी सबसे बड़ा एग्जांपल है Dunki vs Salaar की सिचुएशन का सिर्फ 10% चीजें बाहर आई थी जबकि 90% पर्दे के पीछे दोनों ने बहुत गंदगी मचाई थी।
Read more:- Top 8 Release Bollywood Movies List
अब बात ऐसी है कि Singham Again के मेकर्स ने कंफर्म कर दिया है कि उनकी फिल्म दिवाली 2024 से पीछे नहीं हटेगी बधाइयां शूटिंग भी कंप्लीट हो गई तो उधर Bhool Bhulaiyaa 3 के प्रोड्यूसर ने तो लाइव इंटरव्यू में बोल दिया हम दिवाली पब्लिक के साथ थिएटर्स में मनाएंगे उन्होंने तो पिक्चर की रिलीज डेट बहुत पहले ही अनाउंस कर दी थी वो क्यों पीछे हटेंगे लॉजिकली उनकी बात गलत भी नहीं है।
Movie Clash Dirty Game Point 1
Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again में अब मैं आपको बताता हूं पांच अंदर की बातें जो पूरी तरह एक्सपोज कर देंगी यह क्लैश वाले डर्टी गेम को OMG 2 VS Gadar 2 भूल जाओ 2024 में वर्ल्ड वॉर होने वाला है पहला शब्द पीआर ये बहुत ज्यादा इस्तेमाल होगा दिवाली तक जब ये दोनों मूवीज थिएटर में आ नहीं जाती पीआर मतलब पब्लिक रिलेशन इन शॉर्ट पब्लिक को किसी चीज से जोड़ना बात ऐसी है फिल्म लाइन में हर एक्टर के पास अपना पीआर होता है तभी तो न्यूज़ में उनका नाम हर जगह सुनाई देता है।
लेकिन अक्सर इस पीआर का अच्छे से ज्यादा गलत इस्तेमाल होता है कॉरपोरेट बुकिंग थिएटर्स में फेक मॉर्निंग या लेट नाइट बिना पब्लिक के शोज चलाना ये सब अंदर की बातें बाहर आई हैं डर्टी पीआर गेम की वजह से इस बार Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again के क्लैश में सारी लिमिट्स पार हो सकती हैं कॉरपोरेट बुकिंग बहुत छोटा शब्द है पर्सनल अटैक्स ऑन एक्टर भी देखने को मिल सकते हैं।
Movie Clash Dirty Game Point 2
दूसरी गंदगी होगी स्क्रीन्स और शोज को लेकर कौन सी फिल्म की रिलीज ज्यादा बड़ी होगी और दूसरी वाली उससे कम इससे ही फ्यूचर में कलेक्शन की गिनती डिसाइड होगी आप सोच रहे हो थिएटर वालों से मिलके रिक्वेस्ट करके मामला सेट हो जाएगा लेकिन ये इतना आसान नहीं होता अभी तो इस क्लैश में ब्लैक मेल ब्लैक मेेल खेला जाएगा दोनों फिल्मों के मेकर्स थिएटर वालों को धमकी देंगे अगर उनकी फिल्म को कम शोज दिए तो फ्यूचर में आने वाली उनकी बड़ी मूवीज को वो थिएटर में रिलीज ही नहीं करेंगे।
यह सेम रायता फैल गया था Dunki Salaar के टाइम जब प्रभास की फिल्म को बहुत कम शोज मिले थे क्योंकि बॉलीवुड में एस आर के से पंगा लेने की हिम्मत सबसे बड़ी गलती है।
Movie Clash Dirty Game Point 3
तीसरी अंदर की खबर यह है कि बहुत कोशिश की जाएंगी इस क्लैश को किसी तरह कार्तिक vs पुराने जनरेशन के एक्टर्स की शक्ल देने की एक बार Singham Again की कास्ट देखो जरा स्टार्स नहीं पूरा आसमान ही एक फिल्म में उतर आया है इसके सामने अगर कार्तिक की फिल्म ने ₹1 भी ज्यादा कमा लिया तो समझ लो आप कार्तिक को सेम वो रिस्पेक्ट मिलेगा जो Animal के बाद रणबीर को मिला या फिर इवन श्रद्धा कोStree 2 करने के बाद मिल रहा है।
लेकिन ये दो धारी तलवार है अगर Singham Again ने Bhool Bhulaiya 3 को वाइट वॉश कर दिया तो कार्तिक भैया फ्यूचर में क्लैश के नाम से भी डरेंगे और लोग उनकी गिनती स्टार्स की जगह मामूली एक्टर्स में करेंगे।
Movie Clash Dirty Game Point 4
चौथी अंदर की खबर यह बता दूं मैं आपको फिलहाल Bhool Bhulaiyaa 3 डिस्ट्रीब्यूटर्स और थिएटर ओनर्स दोनों की थोड़ी सी ज्यादा फेवरेट लग रही है रीजन काफी सारे हैं।
- पहला स्त्री टू की सक्सेस जिसने याद दिला दिया हॉरर कैटेगरी से बड़ा फैन बेस कोई दूसरा नहीं।
- दूसरा फिल्म का बजट वो सिंघम के ऑलमोस्ट हाफ है माने प्रॉफिट ज्यादा बनेगा।
- तीसरा T-Series साल में सबसे ज्यादा मूवीज बनाता है और एक ना एक तो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना ही जाती है उनसे दुश्मनी लेना मतलब साल भर थिएटर बंद करना।
अब सिंघम उसका तोड़ कुछ यूं निकालेगी जिसमें अपने स्टार्स की लिस्ट को सामने रखेगी जिसमें बाय द वे सलमान खान का नाम भी जुड़ गया है अगर उनकी फ्यूचर मूवीज चाहिए तो सिंघम को सबसे आगे रखिए सिंपल वैसे पर्सनली मुझे लगता है लोग Bidya Balan उर्फ़ मंजुलिका की कमबैक को बहुत हल्के में ले रहे हैं जिनके सामने माधुरी मैम का फेस ऑफ बवाल होगा और तृप्ति का नई ऑडियंस में पॉपुलर होना कोई पीआर नहीं नेचुरल टैलेंट का रिजल्ट है जिसके सामने सिंघम को भी झुकना पड़ सकता है।
बट सिंघम को देसी अवेंजर्स बताया जा रहा है माने वो फिल्म कंपलसरी है जबकि भूल भुलैया को ओटीटी फिल्म साबित करने का ट्राई भी हो सकता है।
Read more:- Sector 36 Movie Review
Movie Clash Dirty Game Point 5
अब लास्ट में सबसे इंपॉर्टेंट चीज है रूमर्स, माने अफवा उड़ाना जिसका सबूत कुछ घंटे पहले ये न्यूज़ बाहर आना कि सिंघम पोस्टपोन हो जाएगी 99% बातें आप जो भी इस क्लैश के बारे में ऑनलाइन पढ़ोगे वो गलत ही होंगी और कमाल की बात ये न्यूज़ फिल्म के मेकर्स ने खुद उड़वाई होंगी लड़ाई दो एक्टर्स की नहीं है दो पॉपुलर फ्रेंचाइज की है जिसमें एक दूसरे को कंफ्यूज करने के लिए मेकर्स किसी भी हद तक जाएंगे।
टीजर ट्रेलर कब आएंगे कोई नहीं जानता जो भी आप ऑनलाइन सुन रहे हो वो सब धोखा है वेट एंड वॉच का गेम होगा पहले तुम पहले तुम इस चक्कर में ट्रेलर बहुत लेट होगा लेकिन मुझे ऐसा लगता है इस क्लैश में सबसे बड़ा फायदा अगर किसी का होगा तो वो अक्षय कुमार का होगा सूर्यवंशी तो है ही और शायद Bhool Bhulaiya 3 में उनका कैमियो होगा कितनी जल्दी मान लिया ना ये भी एक रूमर है।
दोस्त बस ऐसे ही आपको दिवाली तक खूब उल्लू बनाया जाएगा तो सावधान रहे सतर्क रहे November का वेट क्यों करना वोट डालो ना अभी इसी वक्त Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again कौन सी फिल्म का टिकट फर्स्ट डे फर्स्ट शो बुक होगा कमेंट बॉक्स में डिसकस करते है।
आज के इस आर्टिकल में Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again में बारे में बताया हूँ बाकी आर्टिकल में कुछ पसंद आया हो या फिर कुछ शिकायत करनी हो तो आप कमेंट बॉक्स में कर सकते है।