Radhikka Madan Saree Outfit: राधिका मदान जो छोटे पर्दे से शुरुआत करने वाली अभिनेत्री धीरे धीरे बॉलिवुड इंडस्ट्री में अपने करियर को एक अलग ही मुकाम दे रही है। अपने करियर की शुरुआत करने वाली राधिका मदान ने कलर्स टीवी के शो ‘ मेरी आशिकी तुम से ही’ से की थी लेकिन आज इन्होंने कई सारी फिल्में करके और जायदा तदाद मैं अपनी पहचान बनाई है।
Table of Contents
इनके करियर की शुरुआत तो देख लिए किस तरह राधिका ने की है तो आगे इनके फैशन रिलेटेड कुछ ड्रेसेज को देखते है और इनके दिल जीत लेने वाली अंदाज को अपने साड़ी कलेक्शन आउटफिट्स मैं सामिल कर स्टाइल करने के लिए कुछ टिप्स लेते है।
राधिका मदान बहुत ही खूबसूरत एक्ट्रेस मैं से एक है इन्होंने अपने आउटफिट्स में कई तरह के ड्रेसेज को शामिल कर रखा है लेकिन आज हम आपको इनके कुछ ऐसे ही साड़ी कलेक्शन के बारे में बताना चाहते है।
Radhikka Madan Yellow Saree Outfit
आज आपको इनके बहुत ही सिंपल और नॉर्मली यूज मैं लेने वाली अंदाज को दिखाने की कोशिश करते है राधिका मदान ने लाइट येलो और लाइट क्रीम कलर की सॉफ्ट कॉटन साड़ी को वेयर की है और इनके इस साड़ी मैं छोटे छोटे लाइट ग्रीन,येलो और पिंक कलर के फ्लावर प्रिंट किया हुआ है जो एक कैजुअल लुक दे रहा है राधिका के इस साड़ी को गर्मियों में वेयर करने के लिए अपने फैशन में शामिल कर सकते हैं।
White Saree Look
चालिए राधिका मदान की एक सिंपल और यूनिक दिखने वाली लुक को लेकर बाते करते हैं इन्होंने व्हाइट कलर का प्लेन साड़ी वेयर की है और इसका ब्लाउज व्हाइट कलर है जो फुल हैंड का है और इस साड़ी के पल्लू मैं लाइट ग्रीन,येलो,ऑरेंज कलर का प्रिंट किया हुआ है जिसमें राधिका मदान अट्रैक्टिव लग रही है।
Printed Saree Outfit Look
राधिका मदान ने एक सिल्क साल्टन की साड़ी को अपने आउटफिट्स कलेक्शन मैं शामिल की है ये एक डार्क ग्रे कलर की साड़ी है जिस पूरे साड़ी मैं मेहरून कलर का फ्लोलार डिजाइन किया हुआ है और इस साड़ी मैं पतला सा बॉर्डर भी है राधिका ने इस साड़ी के साथ सेम साड़ी के जैसा ही स्लिब्लेश ब्लाउज कैरी की है इसमें राधिका काफी हक तक प्यारी लग रही है इनके इस साड़ी लुक से आप भी कुछ टिप्स ले सकते है।
Radhikka Madan Net Saree Outfit
आइए राधिका के एक बहुत ही खूबसूरत अट्रैक्टिव दिखने वाली साड़ी उतार को देखते है इनके इस साड़ी को लेकर बाते करते है ये डार्क रेड कलर की नेट साड़ी है जिस पूरे साड़ी मैं सेम कलर का थ्रेड एंब्रॉयड्री किया हुआ है इसके साथ इन्होंने सेम ब्लाउज भी वेयर की है अगर आपको इनका ये साड़ी लुक पसंद आ रहा है तो आप किसी भी फंक्शन मैं इसे कैरी कर सकते है।
Pink Saree Look
राधिका मदान के साड़ी कलेक्शन मैं एक बहुत ही जायदा सिंपल साड़ी को देखते है लेकिन ये साड़ी जितना सिंपल है उतना ही अट्रैक्टिव लुक दे रहा है इन्होंने क्रीमी व्हाइट और लाइट पिंक कलर की सिंपल प्लेन साड़ी वेयर की है जिसे आप भी नॉर्मली यूज मैं ले सकते है।
Mix Cotton Saree Outfit
अब इनके एक और बहुत ही सिंपल सा मिक्स कॉटन साड़ी लुक को देखते है राधिका ने ग्रे व्हाइट कलर का प्लेन साड़ी वेयर की है इस साड़ी मैं ब्लैक कलर का बॉर्डर भी है और इसके साथ इन्होंने प्लेन ब्लैक कलर का फुल नेक स्लिब्लेश ब्लाउज पेयर की है इनके इस साड़ी लुक को आप भी अपने फैशन वीक मैं सामिल कर सकते है।
Radhikka Madan Ruffle Saree Outfit Look
वैसे तो रैफल साड़ी बहुत ट्रेंड मैं चल रहा है वही राधिका ने भी अपने साड़ी कलेक्शन मैं एक रैफल साड़ी को सामिल कर स्टाइल किया है इन्होंने मस्टर्ड येलो रैफल साड़ी को कैरी किया है इस साड़ी मैं नीचे पतला सा गोल्डेन लेस लगा हुआ है और पूरे साड़ी मैं छोटा छोटा प्रिंट किया गया है राधिका ने इस साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज वेयर की है जो काफी जायदा यूनिक और अट्रेक्टिव लुक दे रहा है। आप चाहे तो इनके इस लुक को किसी भी फंक्शन मैं वेयर करने के लिए अपने आउटफिट्स कलेक्शन में शामिल कर सकते है।
Read more:- Elvish Yadav and Rhea Chakraborty Promote Gambling
Radhikka Madan Black Party Wear Saree Outfit
चालिए अब इनके एक पार्टीवियर साड़ी लुक को देखते है इन्होंने ब्लैक कलर का नेट चमकीला साड़ी वेयर की है राधिका ने इस ब्लैक नेट साड़ी के साथ सेम ब्लाउज भी वेयर की है और इनपर ये साड़ी काफी हद तक खूबसूरत लग रहा है।
Yellow Saree Outfit Look
राधिका मदान ने एक अलग ही तरह का डिजाइनर साड़ी वेयर की है और इस साड़ी के साथ साथ इनका ब्लाउज भी डिजाइनर और यूनिक लग रहा है इनके इस साड़ी का एक अलग सा ही डिजाइन है जिसे आप किसी भी फंक्शन में वेयर करने के लिए बेस्ट है ये साड़ी सबसे अलग लुक देगा।
Organza Saree Outfit
राधिका ने एक पिच कलर की साड़ी को वेयर की है जो एक ओर्गेंजा साड़ी है इनके इस साड़ी मैं सिर्फ दो लाइन पतला सा बॉर्डर है जो एंब्रॉयड्री किया हुआ है इस ओर्गेंजा साड़ी के साथ इन्होंने डिजाइनर ब्रालेट ब्लाउज पहना है इनके इस लुक को काफी हद तक पसंद किया जा रहा है अगर आपको भी इनका ये अंदाज पसंद आ रहा है तो आप भी कैरी कर सकते है।
Radhikka Madan Gray Saree Look
आइए अब इनके एक प्लेन ग्रे कलर का सिंपल सा चमकीला साड़ी को देखते है इनका ये साड़ी एक पार्टवियर लुक दे रहा है इन्होंने स्लिब्लेश ब्लाउज के साथ इस साड़ी को पेयर की है अगर आप भी किसी पार्टी के लिए जाना चाहते है तो इनके इस साड़ी लुक को कैरी कर सकते है।