Sector 36 Movie Review: यार ऐसा बहुत कम होता है जब पब्लिक के बीच में हीरो हीरोइन के अलावा एक प्रोडक्शन हाउस का नाम भी पॉपुलर हो जाए मैडॉग फिल्म्स की बात कर रहा हूँ कम पैसों में बड़ा कंटेंट बनाना यह इन लोगों की पहचान है सबसे सक्सेसफुल दबा के प्रॉफिट बनाया है पिछले कुछ सालों में
मेरा फेवरेट डायलॉग इतना हम लोगों का 12th का रिजल्ट नहीं होगा जितना परसेंट इनकी फिल्मों का सक्सेस रेट होता है, यह फिल्में नहीं बनाते आविष्कार करते हैं हर बार कुछ नया तो बड़ी स्क्रीन ही क्यों ओटीडी क्यों नहीं मैड डॉग वालों ने इस चैलेंज को काफी पर्सनल ले लिया है और यकीन मानिए बॉलीवुड की सबसे डिस्टर्बिग फिल्म में बदल दिया है।
Table of Contents
Sector 36 Movie Review
सेक्टर 36 यह गरमागरम ताजा-ताजा रिलीज हुई है Netflix पर और जितना काम हाइप है इस फिल्म का बस कुछ कहते रुक जाओ पुरे देश में सिर्फ इसकी ही बाते होंगी अगर तमिल सिनेमा को महाराजा जैसी फिल्म बनाने का घमंड है तो बॉलीवुड Sector 36 बनाने के बाद उन लोगों से आंखें मिला सकता है विक्रांत मेसी इन 12th फेल ये पूरे बॉलीवुड का सबसे मोस्ट लव्ड कैरेक्टर बन चुका है हर इंसान इनके साथ किसी लेवल पे रिलेट कर जाता है लेकिन आज की फिल्म को देखने के बाद विक्रांत मेसी पूरे इंडिया में सबसे हेटेड एक्टर्स में से एक होंगे और इस नफरत का रीजन होगा डर जो सबको लगता है।
Sector 36 एक्चुअली में सिर्फ एक फिल्म नहीं है यह हमारे देश के सबसे भयानक रियल लाइफ मर्डर केस पे बेस्ड है 100% रियल।
Sector 36 Movie Story
स्टोरी निठारी कांड अगर ये नाम नहीं सुना है तो ये फिल्म देखो, छोटे बच्चों का गायब होना और फिर किसी नाले में उनकी डेड बॉडी का अचानक कई सालों बाद मिलना किडनैपिंग से शुरू होने वाला केस कैसे कैनिबलिज्म माने इंसान के मास को खाने के पागलपन से जुड़ गया लिटरली पूरा देश हिल गया ऐसा क्राइम लोगों ने बुक्स में नहीं पढ़ा था जैसा रियल लाइफ में नोएडा के अंदर एक बड़े से घर में लगा तार हो रहा था मर्डर बहुत छोटा शब्द है निठारी के लिए, बट डरावनी बात यह हम लोग आज तक सिर्फ वही जानते थे जो न्यूज़पेपर या फिर टीवी पर दिखाया लेकिन आज इस फिल्म के बाद पता चला
वो असली कहानी का सिर्फ 10% था फिल्म के अंदर ऐसी डिटेल्स रिवील की गई है जो इंटरनेट पे भी नहीं मिलेंगी अब समझ आया ओटीटी का रास्ता क्यों चुना क्योंकि थिएटर्स में सेंसर बोर्ड पूरी फिल्म डिलीट कर देता सच बोल रहा हूं Sector 36 शायद सबसे रियल और एक साइको क्रिमिनल के बिल्कुल नजदीक जा सकती है उस टाइप की फिल्म है ऐसा कुछ बनाने की हिम्मत कैसे कर ली भाई स्ट्रिक्ट वार्निंग कोई हंसी मजाक नहीं Sector 36 बिना किसी शक बॉलीवुड में बनने वाला आज तक का सबसे डिस्टर्बिंग सिनेमा है प्लीज बच्चों को मत दिखाना और खुद भी अकेले सोच समझ कर ही देखना।
Read more:- Devara Trailer Review, Release Date
Vikrant Massey and Deepak Dobriyal Acting
फिल्म के एक सीन में विक्रांत मेसी का परफॉर्मेंस आपको रियल लाइफ में इफेक्ट कर देगा 100%, हां तो सेक्टर 36 की कहानी की स्पेशल बात यह है कि यह निठारी कांड को सॉल्व नहीं करती यह उस क्रिमिनल के दिमाग के अंदर कैमरा लेके घुस गई है मर्डर केसेस पे फिल्म तो बहुत बनती हैं शुरुआत से एंड तक सस्पेंस थ्रिल के बीच में हम अटक जाते हैं लेकिन उस क्रिमिनल से डायरेक्ट आपकी बातचीत कराना यह पहली बार होगा एक एकदम बिना फिल्टर की फिल्म बनाई है माने इसको देखने वाले क्या सोचेंगे कैसे रिएक्ट करेंगे भाड़ में गए सिर्फ और सिर्फ रियल पावरफुल हंटिंग प्रेजेंटेशन फिल्म की कहानी
तो शायद आप एक बार प्रिडिक्ट कर भी लोगे लेकिन विक्रांत मेसी का कैरेक्टर वो जो बोलता है आप सपने में भी इमेजिन नहीं कर सकते मुझे नहीं लगता विक्रांत के अलावा कोई दूसरा इंडियन एक्टर इस लेवल के रोल को कर भी पाएगा क्योंकि ऐसे घिनौने डायलॉग्स बोलने में खुद एक्टर का पैंट गीला हो जाएगा सच बता रहा हूँ एक पुलिस स्टेशन के अंदर फेस ऑफ वाला सीन है विक्रांत और दीपक डोबरियाल के बीच में वो एक्सपीरियंस आप जिंदगी भर भूल नहीं पाओगे 100 साल डरोगे, आप खुद इस बात से अंदाजा लगा लो उस फिल्म का लेवल कहां तक होगा
जिसने दीपक डोबरियाल जैसे कॉमेडियन को वन ऑफ द बेस्ट पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में बदल दिया होगा Sector 36 की सबसे बड़ी ताकत यही है कि इसको लीड करने वाले दोनों एक्टर्स नाम से नहीं काम से अपनी फिल्मों को चलाते हैं एक्टिंग को रियल लाइफ में बदल दिया, हां फिल्म थोड़ी और बेहतर हो सकती थी अगर क्रिमिनल के साथ-साथ विक्टिम्स की डिटेलिंग भी डीप में की जाती उनके साथ इमोशंस जुड़े नहीं सिर्फ एक साइड दिखाया है और हां फिल्म लिमिटेड ऑडियंस को ही अच्छी लगेगी क्योंकि कोई गाना बजाना नहीं कोई रोमांस हीरोपंती नहीं सिर्फ कहानी और एक्टिंग प्लस दिमाग हिलाने वाली एंडिंग।
Sector 36 Movie Review Rating
तो बॉस Sector 36 को पांच में से चार स्टार्स मिलने वाले हैं पहला बिना किसी मिलावट एकदम भयानक रियल सिनेमा दूसरा राइटिंग में जीरो फिल्टर डायलॉग्स डिस्टर्बिग हैं तीसरा विक्रांत का हीरो से विलन वाला वेरिएशन टू गुड लोग असली जिंदगी में इनको देखकर भाग जाएंगे और दीपक सर का कॉमेडी से ट्रेजेडी में चले जाना कमाल कर गया चौथा दो घंटे का सिनेमा इतनी जल्दी कैसे निकल गया कोई समझ नहीं पाएगा
सिर्फ और सिर्फ कहानी पे फोकस नो टाइम पास नेगेटिव्स में बस दो शिकायत हैं छोटी-छोटी, पहला सिर्फ दो कैरेक्टर्स पे 99% फिल्म बेचना इसके चक्कर में वो बच्चों वाला एंगल छोटा सा रह गया प्लस एंडिंग को थोड़ा सा फिल्मी दिखाने के चक्कर में वो शॉक वाला फैक्टर मिसिंग रह गया इतना खतरनाक साइको जब उसको पकड़ा तो वो सीन स्पेशल होना चाहिए था फिल्म जरूर देखना आप अगर डार्क एक्सपीरियंस मूवीज अच्छी लगती हैं बॉलीवुड में ऐसा सिनेमा बनना और ऐसे कमाल के एक्टर्स के साथ आना किस्मत से होता है।
बाकी Sector 36 Movie Review पे लिखा ये आर्टिकल में कुछ पसंद आया हो या फिर कुछ शिकायत करनी हो तो कमेंट कर सकते है ऐसे ही मूवी रिव्यु के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और हमारे वेबसाइट Today Khabar 24 को जरूर फॉलो करे।