OnePlus Watch 2 Price In India: Launch, Feature, Price

OnePlus watch 2

One plus Watch 2 Price In India: जैसा की आप सभी जानते होंगे One plus चीन की कंपनी है, हाल ही मैं One plus कंपनी ने Watch 2 को भारत मैं यानी की 26 फरवरी को लॉन्च किया है। यह स्मार्ट वॉच बहुत ही अट्रेक्टिव फिचर्स के साथ आया है। इसे IP68 वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग और 2GB रैम के साथ one plus कंपनी ने लॉन्च किया है। इस वॉच की कीमत की बात करे तो आप सभी को बता दे की इसकी कीमत के बारे मैं One plus कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टवॉच की कीमत 22999 से शुरू हो जाएगी।

इस स्मार्टवॉच को बहुत ही खूबसूरती से डिज़ाइन किया गया है इस स्मार्टवॉच की सबसे खास बात ये है की इसे मेन या विमेन दोनो की जरूरतों के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है। इसके डिज़ाइन की बात करे तो इसे गोल आकार का बनाया गया है। यह स्मार्टवॉच वायरलेस चार्जिंग स्पोर्ट के साथ आता है। इसके पूरे बॉडी को बनाने मैं स्टेनलेस स्टील का उपयोग किया गया है और साथ ही साथ इसमें जायरोस्कोप और गूगल असिस्टेंट जैसे सांदार फिचर्स दिए गए है जो इस स्मार्टवॉच को सबसे अलग बनाता है। चलिए अब आप सभी को One plus Watch 2 Price In India और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे मैं जानते है।

One plus Watch 2 Specification

अब बात करते है इस स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन की तो यह स्मार्टवॉच स्नैपड्रेगन W5 जेनरेशन 1 के प्रोसेसर और 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस वॉच मैं 1.43इंच का AMOLED+AOD डिसप्ले दिया गया है साथ ही साथ इस कंपनी का दावा है की इस वॉच को लगातार यूज करने के बाद भी 48 घंटों का बैकअप देगी, इसमें Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS और फिटनेस से जुड़ी सारी सुविधाएं और सारे फिचर्स मिलते है जो बाकी स्मार्टवॉच मैं दिए जाते है।

One plus Watch 2 Price In India

अब आप सभी से बात करते है One plus Watch 2 Price In India के बारे मैं तो ये कंपनी ने इस वॉच की 26 फरवरी को भारत मैं लॉन्च किया है, लेकिन इस वॉच के कीमत के बारे मैं कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन कुछ मिली जानकारी के अनुसार इस वॉच की कीमत 22999 से शुरू हो जाएगी।

आज हमने इस आर्टिकल मैं आप सभी को One plus Watch 2 Price In India और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे मैं जानकारी दी है अगर आप सभी को इस आर्टिकल मैं दी गई जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।  धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top