Shehnaaz Gill छोटे पर्दो से पॉपुलर हुई अभिनेत्री है जो टेलीविजन और फिल्मों में काम करती है शहनाज़ गिल अभिनेत्री के साथ साथ मॉडल और गायिका भी है ये एक बहुत ही प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर है इन्होंने एक म्यूजिक वीडियो शिव दी किताब से अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी। शहनाज़ गिल एक बहुत ही पॉपुलर रियलिटी शो बिगबॉस सीजन 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी है इसी के बाद शहनाज़ गिल काफी चर्चे में रहने लगी है और अपने फैंस के दिलो में राज करने लगी।
Table of Contents
शहनाज़ गिल ने काफी कम दिनों में ही अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है इनके कुछ अनोखे ड्रेसिंग सेंस अंदाज को हम सब भी किसी भी सीजन में वेयर करने के लिए अपने लाइफस्टाइल में शामिल करके कुछ हद तक खुदको बेहतर बनाने की कोसिस करते है। चालिए देखते है इनके कुछ समर आउटफिट्स को और अपने फैशन मैं शामिल करते है।
Shehnaaz Gill Orange Kurti Outfit
शहनाज़ गिल ने एक बहुत ही प्यारा कुर्ती वेयर की है जिसे हम सब भी समर सीज़न में समर वेकेशन मानने के लिए वेयर कर सकते है। शहनाज़ ने ऑरेंज कलर का कॉटन कुर्ती वेयर की है इस कुर्ती में व्हाइट कलर का प्रिंट किया गया है जो काफी अच्छा लग रहा है।
Shehnaaz Gill Black Westen Gown Outfit
वैसे तो शहनाज़ गिल काफी खूबसूरत है और शहनाज़ पर कोई सा भी ड्रेस काफी जचता है शहनाज़ ने बहुत ही अच्छा गाउन वेयर की है जिसमें वो काफी अट्रेक्टिव लुक में नजर आ रही है इन्होंने ब्लैक कलर का प्लेन वेस्टर्न गाउन वेयर की है जो काफी खूबसूरत लग रहा है इनके इस अंदाज को हम लोग किसी भी पार्टी में वेयर कर सकते है।
Shehnaaz Gill Net Saree Outfit
अब देखते है शहनाज़ के एक साड़ी लुक अंदाज़ को जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही है शहनाज़ ने व्हाइट कलर का नेट साड़ी वेयर की है इस साड़ी में व्हाइट कलर का थ्रेड वर्क डिज़ाइन किया गया है और इस पूरे साड़ी में थोड़ा चौड़ा गोल्डेन बॉर्डर है जो काफी जायदा खूबसूरत लग रहा है शहनाज़ ने इस साड़ी पर ब्रालेट ब्लाउज पहना है इनके इस लुक को हम किसी भी रिसेप्शन पार्टी में वेयर कर सकते है।
Shehnaaz Gill Casual Look
अगर आप ऑफिस कलेक्शन के लिए शहनाज़ गिल के आउटफिट्स में से कुछ अपने लिए कैरी करना चाहते हैं तो आइए आपको एक यूनिक ऑफिशियल लुक ड्रेस के बारे में बताते हैं इन्होंने ब्लैक कलर का इनर और डार्क पिंक कलर का प्लेन स्कर्ट वेयर की है और ऊपर से फूल ब्लेजर वेयर की है जिसे हम अपने फैशन में शामिल कर सकते हैं।
Shehnaaz Gill Green Color Outfit Look
आप सब किसी भी बैचलर पार्टी के लिए शहनाज़ गिल के आउटफिट्स से कुछ आइडियाज ले सकते है जैसे की इन्होंने लाइट ग्रीन कलर का वन पीस वेयर की है जिसमें वो काफी अट्रेक्टिव लग रही है इनके इस लुक को हम किसी भी पार्टी के लिए यूज में ले सकते है।
Read More:- अगर आप ऐसे ही फैशन ऑउटफिट और ट्रेन्ड के बारे में और जानना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक कर इस आर्टिकल को भी पढ़ सकते है
Shehnaaz Gill Sarara Outfit Look
किसी भी फैमिली फंक्शन या किसी फेस्टिवल के लिए शहनाज़ गिल के काफी खूबसूरत शरारा अंदाज को आप वेयर कर सकती है इनका ये शरारा डार्क पिंक कलर का है और इस में गोल्डेन एंब्रॉयड्री किया गया है जो काफी प्यारा लग रहा है और इसका दुपट्टा भी पिंक कलर का चारो तरफ एंब्रॉयड्री किया गया है। जिसमें शहनाज़ गिल का लुक काफी हट के लग रहा है।
Shehnaaz Gill Brown Saree Look
चालिए बताते है शहनाज़ गिल के एक पार्टीवेयर साड़ी के बारे में जिसे आप सब चाहे तो किसी भी पार्टी के लिए शहनाज़ गिल के इस साड़ी को अपने स्टाइल में वेयर कर सकती है इनका ये ब्राउन कलर का चमकीला साड़ी है और इस साड़ी को शहनाज़ ने गोल्डेन कलर का ब्रालेट शिलिब्लेश ब्लाउज कैरी की है जिसमें इनका लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है।
Shehnaaz Gill Floral Saree Outfit
अब शहनाज़ गिल के एक फ्लोलर साड़ी उतार को देखिए जो काफी खूबसूरत लग रहा है इन्होंने क्रीमी व्हाइट कलर का फ्लोलर साड़ी वेयर की है जिस पूरे साड़ी के बॉर्डर मैं मल्टीकलर का फ्लोलर डिज़ाइन किया गया है और इस फ्लोलर साड़ी पर इन्होंने ब्रालेट ब्लाउज कैरी की है इस पूरे ब्लाउज में भी फ्लोलर प्रिंट किया गया है शहनाज़ गिल इस फ्लोलर साड़ी लुक में प्यारी लग रही है।
Shehnaaz Gill Green Lehnga Look
किसी भी वेडिंग फंक्शन या रिसेप्शन पार्टी के लिए शहनाज़ गिल के एक बहुत ही खूबसूरत लहंगा को वेयर कर सकते है शहनाज़ ने नींबू कलर का लहंगा वेयर की है और इस लहंगा में लेस लगा हुआ है इनके इस लहंगा का ब्लाउज फूल हैंड का है और स्टोन वर्क किया गया है सबसे प्यारा इस लहंगा का दुपट्टा है जो की लाइट पिंक कलर का है और चारों तरफ स्काई कलर का चौड़ा बॉर्डर है और इस पूरे दुपट्टा के बीच बीच में छोटा छोटा स्टोन लगा हुआ है जो इस लहंगे को और भी खूबसूरत बनाता है।
Shehnaaz Gill Black Cutlet Gwon
अब देखिए इनके एक और पार्टीवेयर गाउन को जिसमें शहनाज़ गिल का लुक काफी अट्रैक्टिव दिख रहा है इन्होंने ब्लैक कलर का कट लेट गाउन वेयर की है इस गाउन में गोल्डन और लाइट पिंक कलर का सिल्क थ्रेड डिज़ाइन किया गया है जो काफी जायदा प्यारा लग रहा है इनके इस गाउन लुक को किसी भी पार्टी मैं वेयर कर सकते है।
आज के इस आर्टिकल में मेने आप सब को Shehnaaz Gill Inspired Top 10 Outfit के बारे में बिस्तर से बताने की कोशिश की हूँ अगर आप को ये इनफार्मेशन पसंद आया है और ऐसे ही इंफोरशन और जानना चाहते है तो हमारे वेबसाइट Today Khabar 24 को जरूर फॉलो करे ताके ऐसे ही इनफार्मेशन हम आप तक पंहुचा सके।
हमारे टीम द्वारा लिखा ये आर्टिकल यहाँ तक पढ़ने की लिए आप का दिल से धन्यवाद।