Top 7 Suspense Thriller Movies: वीकेंड पर हो रहे हैं बोर और समझ नहीं आ रहा है की कोनसा मूवी देखे और कोनसा नहीं और इसी सवाल को आप इंटरनेट पर भी सर्च कर रहे है और सर्च करते-करते अगर आप इस आर्टिकल तक आ पहुंचे तो आप बिलकुल सही जगह पहुंचे है इस आर्टिकल में मेने आप ऐसे ही Suspense Thriller Movies के बारे में आप को बताया है तो चलिए देखते है Top 7 Suspense Thriller Movies के बारे में।
Table of Contents
Suspense Thriller Movies Ammu
अम्मू को लगता है के शादी के बाद तो लाइफ एकदम चका चोन्द एकदम टॉप क्लास की हो जाती है पार्टनर के साथ लेकिन इसका पार्टनर जो है वह बहुत नीच और बहुत ही बदमाश ऊपर से पुलिस भाई साहब रोज रात को टौचर के बाद अम्मू डिसाइड करती है कि इसकी बैंड बजाऊंगी Best Mystery Suspense Thriller Movies 2022 की अमेजॉन प्राइम पर हिंदी में अवेलेबल Ammu
इस मूवी के सेकंड हाफ के अंदर जिस तरह प्लानिंग और फ्लोटिंग किया हैं, बहुत ज्यादा लॉजिकल लगता है और वह सरप्राइज पैकेज है पूरा और आपको मजा आएगा जब यह अपने हस्बैंड की जो पुलिस बहुत बड़ा उसकी बैंड बजती है न बहुत ही मजा आयेगा ये मूवी देख कर।
Imaikkaa Nodigal
सबको लगा कि यह सीरियल किलर मर चुका है लेकिन यह वापस आया और अबकी घसीट कर तरपा-तरपा कर मारेगा। अब यह कहानी पर्सनल तब हो जाती है जब यह सीरियल किलर C.B.I ऑफिसर के फैमिली को टारगेट करता है। तमिल इंडस्ट्री की अमेजॉन प्राइम पर अवेलेबल 2018 की Crime Suspense Thriller Movies Imaikkaa Nodigal आप देख सकते है।
अनुराग कश्यप ने सरप्राइज कर दिया है भाई क्या एक्टिंग की है बंदे ने ऊपर से नयनतारा यह बंदी तो हाथ धो कर पीछे लग चुकी है भाई इसके फैमिली पर बन कर आ गयी है अब ये मूवी मस्ट वाच है।
Andhaghaaram
हॉरर मूवी नेक्स्ट लेवल का सस्पेंस देती है। तीन कैरेक्टर की तीन अलग-अलग कहानी और तीनों एक दूसरे से जुड़े हुए सुपर नचुरल एक्टिविटीज के साथ भूत प्रेस जादू टोना को मैच्योरिटी के साथ दिखाया है हॉरर मिस्ट्री 2020 की Andhaghaaram
अब मूवी देखने से पहले वार्निंग देता हूं आपको नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल यह मूवी सिर्फ और सिर्फ वो एक परसेंट के ऑडियंस के लिए है जिनको सस्पेंस के अंदर है ना बहुत ज्यादा दिमाग लगाना पसंद है। उनको चाहिए कि यह मूवी मुझे चैलेंज करें कि इसको सॉल्व करके दिखाओ ये मूवी भी एक दम मस्ट वाच है।
Ulidavaru Kandanthe
अगली मूवी मलयालम इंडस्ट्री के Kantara के ट्रैक्टर ऋषभ शेट्टी इस बंदे ने 10 साल पहले एक मूवी बनाई थी जो यूट्यूब पर इस वक़्त हिंदी में अवेलेबल है एक जर्नलिस्ट जो हाई केस मर्डर केस का खुलासा करना चाहती है और इस मर्डर मिस्ट्री को आप देखोगे रक्षत् और ऋषभ शेट्टी के साथ एक दम टॉप लेवल की एक्टिंग है। 2014 की Ulidavaru Kandanthe आप देख सकते है।
Read More:- अगर आप अब इस आर्टिकल को पढ़ रहे है और ऐसे ही मूवी और उनके रिव्यु के बारे में और जानना है तो आप यहाँ क्लिक कर इस आर्टिकल को भी पढ़ सकते है।
Mathu Vadalara
दो डिलीवरी एजेंट इलीगल तरीके से पैसा कमाने निकलते हैं, लेकिन इनमें से एक से मर्डर हो जाता है। एक बूढी औरत का और उसके बाद जो मूवी में उनकी बजती है देखने में मजा आ जाता है। एक बहुत ही यूनिक 2019 की Crime Suspense Thriller Movies Mathu Vadalara आप जरूर देखे।
अब देखो यह एक तेलुगू मूवीहै है अमेजॉन प्राइम पर अवेलेबल है। इस मूवी को देखते हुवे बोर बिल्कुल नहीं होंगे। भाई इनके कॉमिक टाइमिंग इतना ज्यादा अच्छा है और इतना फ्रेश फील होता है। नॉर्मली सस्पेंस मूवी के अंदर कॉमेडी वगैरा हम एक्सपेक्ट नहीं करते, लेकिन यह कॉमेडी और सस्पेंस दोनों को बराबर बैलेंस तरीके से लेकर चल रही है इस मूवी को आप जरूर देखे।
Bhootakaalam
अगली मूवी है Sony Liv पर अवेलेबल 2022 की हॉरर मिस्ट्री Bhootakaalam इस मूवी का स्टोरी एक मां और बेटा है। एक ऐसे घर में फंस चुके हैं जिसमें नॉर्मल एक्टिविटीज नही हो रही है या ये दोनों ऐरे है ये सवाल एंड तक आप को छोड़ेंगा नही और एंडिंग के बाद आप सेटिस्फेक्शन के बाद इस मूवी से खुश होकर निकलोगे।
सिर्फ एक चार दिवारी घर के अंदर एक ऐसी लेवल की सिनेमेटोग्राफी के साथ आपको डरना इंपॉसिबल है लेकिन इस मूवी ने पॉसिबल किया है।
Pindam
तो नंबर वन की मूवी भाई अगर हॉलीवुड कंजूरिंग बन सकता है तो हमने भी एक हॉरर मूवी बनाई है। मूवी की कहानी एक लाइन में बता सकता हूँ। एकदम टिपिकल कहानी है। पुरानी घर में फैमिली आयी और उसमें पहले से भूत प्रेत आत्मा रहते थे,जो इनको तंग कर रहे हैं लेकिन इसकी स्टोरी टेलिंग और ट्विस्ट एंड टर्न और खासकर एंड मे जब रिवील होता है, वह जो भूत प्रेत आत्मा है वह कौन है और वह क्यों इनको तंग कर रही है वह जब देखोगे न भाई आंखें बंद कर दोगे आप इतना ज्यादा घिनौना है।
लेकिन मूवी मे जब एक सीन आता है, उसे देख कर रियलाइज होता है की मूवी ने भाई रिस्क लिया है, गट्स है मूवी के अंदर वह देखना चाहती हैं अपने को कि हम ब्रूटल से ब्रूटल जा सकते हैं तैलगु इंडस्ट्री की Amazon Prime पर बहोत ही अच्छी हिंदी डब्बिंग के साथ अवलेबल 2023 की हॉरर थ्रिलर Pindam मस्ट वाच है।
आज के इस आर्टिकल में मेने आप सब को Top 7 Suspense Thriller Movies के बारे में बिस्तर से बताने की कोशिश किया हूँ अगर आप को ये इनफार्मेशन पसंद आया है और ऐसे ही इंफोरशन और जानना चाहते है तो हमारे वेबसाइट Today Khabar 24 को जरूर फॉलो करे ताके ऐसे ही इनफार्मेशन हम आप तक पंहुचा सके।
हमारे टीम द्वारा लिखा ये आर्टिकल यहाँ तक पढ़ने की लिए आप का धन्यवाद।