Prajakta Koli Suit and Saree Outfits in 2024

Prajakta Koli

Prajakta Koli Suit and Saree Outfits in 2024: प्राजक्ता कोली एक भारतीय यूट्यूबर है जो यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाती है प्राजक्ता कोली को यूट्यूब पर मोस्टलीसेन के लिए जानी जाती है। Prajakta Koli ने अपनी काबिलियत से यूट्यूब पर अपना नाम बनाई है अब वो एक यूटुबर होने के बाबजूद एक इनफ्लुएंसर और एक अच्छी ऐक्ट्रेस भी है।

Prajakta Koli Summer Suit and Saree Outfits

तो आइए अब प्राजक्ता कोली के ड्रेसिंग सेंस और उनके पहने हुए स्टाइलिस्ट कपड़ो की बात करते है जिसको आप सब भी अपनी निजी जिंदगी में स्टाइल कर सकते है। अब बात करते है प्राजक्ता कोली के कुछ ऐसे ड्रेस के बारे जो आप कोचिंग,कॉलेज या कोई ऑकेजन में आप भी नॉर्मली वेयर कर सकते है।

Prajakta Koli Simple Cotton Suit Outfit

Prajakta Koli
Image Credit:- Prajakta Koli Instagram

सबसे पहले बात करते है प्राजक्ता कोली के एक दम नॉर्मल सिंपल सा कॉटन सूट के बारे में ये सूट एक लाइट ब्राउन कलर की है इस पूरे सूट मैं फ्लोलर प्रिंट किया गया है ये सूट आप को एक नॉर्मल कैजुअल लुक देगा जिसे आप किसी भी सीजन में वेयर कर सकती है।

Prajakta Koli Anarkali Suit Look

स्लिब्लेश अनारकली सूट जिसे प्राजक्ता कोली ने वेयर किया है ये अनारकली सूट कोई भी यंगस्टर गर्ल पर बहुत ही अच्छा लगेगा इस अनारकली सूट को दो कलर से डिज़ाइन किया गया है एक ब्राउन और दूसरा लाइट ब्लू कलर का प्रिंटेड डिज़ाइन किया गया अनारकली सूट है जिसे आप भी स्टाइल कर सकती है।

Prajakta Koli Sarara Outfit

Prajakta Koli
Image Credit:- Baise Gaba

प्राजक्ता कोली की एक बहुत ही खूबसूरत शरारा जिसे आप किसी भी फंक्शन मैं वेयर कर सकती है ये शरारा कोई भी यंग गर्ल पर बेहद खूबसूरत लगेगा इस शरारा के डिज़ाइन की बात करे तो ये एक ग्रीन कलर का है यह एक मल्टीकलर फ्लॉलर प्रिंटेड शरारा है इस शरारा को आप कोचिंग, कॉलेजेस के किसी भी फंक्शन मैं वेयर कर सकती है ये लुक आपको बेहद ही अट्रैक्टिव दिखायेगा।

Prajakta Koli Purple Embroidery Suit Look

अब तक प्राजक्ता कोली के प्रिंटेड डिज़ाइन की गई ड्रेस की बात कर रहे थे लेकिन अब बात करते है प्राजक्ता कोली के एक डिजाइनर एंब्रॉड्री वर्क की गई सूट के बारे में जिसमें वो बहुत ही प्यारी और खूबसूरत लग रही है तो चलिए जानते है इस एंब्रॉडरी वर्क सूट के बारे में यह एक बैगनी कलर का सूट है इस सूट के गले का डिजाइन बहुत ही अच्छा है और पूरे सूट मैं छोटा छोटा एंब्रॉडरी वर्क किया गया है।

लेकिन इस सूट के दुप्पटे की बात करे तो पूरे दुप्पटे मैं चौड़ा बॉर्डर और बीच बीच मैं छोटा छोटा फ्लावर टाइप एंब्रॉयडी डिज़ाइन किया गया है। प्राजक्ता कोली इस सूट मैं जितनी खूबसूरत लग रही है आप भी इसे वेयर करने पर उतनी ही प्यारी लगेंगी।

Prajakta Koli Cotton Green Saree Look

Prajakta Koli
Image Credit:- Prajakta Koli Instagram

प्राजक्ता कोली जितनी खूबसूरत सूट,शरारा,और अनारकली मैं लगती है इससे कई ज्यादा खूबसूरत वो साड़ी मैं नजर आती है प्राजक्ता कोली ने एक ग्रीन कलर का कॉटन साड़ी पहन रखी है जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर का स्टेप ब्लाउज कैरी की हूई है आप भी इनके इस लुक को स्टाइल कर सकती है।

Prajakta Organza Saree Outfit

Prajakta Koli
Image Credit:- Prajakta Koli Instagram

अगर आप किसी पार्टी या रिसेप्शन या कोई फंक्शन मैं जाना चाहती है तो एक बहुत ही ट्रेंड मैं चलने वाली ओर्गेंजा साड़ी जिसे प्राजक्ता कोली ने भी कैरी किया है आप उसे वेयर कर सकती है प्राजक्ता कोली ने सिल्वर कलर का एक ओर्गेंजा साड़ी वेयर की है इस साड़ी में सिल्वर कलर का चमकीला बॉर्डर है और पूरे साड़ी मैं हैंडवर्क किया गया है इन्होंने चमकीला ब्लाउज के साथ इस साड़ी को कैरी की है।

Prajakta Black Saree Outfit

प्राजक्ता कोली एक सिंपल सा ब्लैक कलर साड़ी मैं नजर आई जिसमें वो बेहद प्यारी नजर आ रही है इस ब्लैक कलर की साड़ी को उन्होंने सेम कलर के ब्लैक कलर का सिलिबलेस ब्लाउज कैरी की है आप भी इनके इस लुक को स्टाइल कर सकती है आप इस साड़ी को कॉलेज के किसी फंक्शन के लिए वेयर कर सकती है।

Prajakta Sekven Saree Outfit

Prajakta Koli
Image Credi:- Prajakta Koli Instagram

प्राजक्ता कोली सिक्वन शिमर साड़ी में अट्रैक्टिव और आकर्षक लग रही है ये साड़ी गोल्डन कलर की है इस पूरे साड़ी में छोटा छोटा चमकीला पॉइंटेड डिज़ाइन किया गया है इन्होंने सिल्वर कलर के ब्लाउज के साथ इस साड़ी को वेयर की है सेम ब्लाउज के डिजाइन और कलर का साड़ी का बॉर्डर भी है। प्राजक्ता कोली के इस यूनिक लुक को आप भी ट्राई कर सकती है।

Read More:- Sanjeeda Shaikh Summer Saree Outfit In 2024

आज के इस आर्टिकल में मेने आप सबको Prajakta Koli Summer Suit and Saree Outfits in 2024 के बारे में बताने का प्रयास किया है मुझे और मेरी टीम को उम्मीद है की आप ये इनफार्मेशन पसंद आया होगा अगर आप को हमारा काम पसंद आया है हमें यानि Today Khabar 24 को जरूर फॉलो करे।

हमारा ये आर्टिकल यहाँ तक पढ़ने के लिए आपको हिर्दय की गहराईयो से प्रेम पूर्वक धन्यवाद।

Author

  • Jeba Ahmad

    Hi, my name is Jeba Ahmad. I am the Editor of Today Khabar 24, a news platform. With 2 years of experience as a blogger, I specialize in creating engaging content for search engine.

    View all posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top