Sanjeeda Shaikh Summer Saree Outfit: भारतीय संस्कृति और सभ्यता हमेशा से बहुत ही खास और दूसरे कल्चर से हमारी संस्कृति और सभ्यता का अंदाज अलग ही रहा है भारतीय सभ्यता का रीति रिवाज रहन सहन खान पान सबसे विषेश रहा है। हमारे यहां की महिलाएं भी अपनी कल्चर को ले कर कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहती है वो हर तीज त्यौहार में अपने संस्कृति के हिसाब से ड्रेसिंग करती है और ज्यादा तर त्यौहारों मैं महिलाएं साड़ी पहना पसंद करती है।
Table of Contents
तो चलिए अब आपको एक बहुत ही खास जानी मानी एक्ट्रेस संजीदा शेख के बारे में बताते है की वो जब साड़ी वेयर करती है तो कितनी प्यारी और अट्रैक्टिव लगती है।
हम उसी Sanjeeda Shaikh की बात कर रहे है जो हीरामंडी सीरीज मैं वहीदा के किरदार में नजर आई है उनके इस अंदाज को फंस बहुत पसंद कर रहे है हीरामंडी संजय लीला भंसाली की सीरीज है ये एक्ट्रेस अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीत ही रही है इसी बीच इनका साड़ी में एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है इससे वो अपने फैंस के दिलो पर राज कर रही है
Sanjeeda Shaikh Summer Saree Outfit In 2024
वैसे तो संजीदा शेख किसी भी आउटफिट मैं बेहद ही खूबसूरत और आकर्षक लगती है लेकिन आज उनके साड़ी लुक के बारे मैं जानते है जिसे आप भी उनके साड़ी लुक से कुछ फैशनेबल और स्टाइलस लुक कैरी कर सकती है।
Sanjeeda Shaikh Yellow Saree Outfit Look
हाल ही मैं संजीदा शेख एक बहुत ही खूबसूरत साड़ी में नजर आई थी येलो कलर की साड़ी उन्होंने वेयर की थी साड़ी में गोल्डन कलर का चौड़ा चमकीला बॉर्डर और पूरे साड़ी में छोटा छोटा गोल्डन कलर का फ्लावर डिज़ाइन है उन्होंने येलो कलर की साड़ी पर पिंक कलर का ब्लाउस कैरी की थी ये ब्लाउस इस सारी मैं उनके लुक को चार चांद लगा रहा था इस लुक मैं वो बहुत सुंदर लग रही थी।
Sanjeeda Shaikh Embroidery saree Outfit
किसी भी फंक्शन में आप भी संजीदा शेख की ओर्गेंजा साड़ी लुक को स्टाइल कर सकते इस ओर्गेंजा साड़ी मैं संजीदा शेख कमल की लग रही है यह एक एंब्रॉयडरी वर्क ओर्गेंजा साड़ी है यह लाइट ब्लू कलर का है इसका बॉर्डर थोड़ा ज्यादा चौड़ा है और पूरे साड़ी में छोटा छोटा एंब्रॉयडरी वर्क फ्लावर सेम बॉर्डर की तरह है इसका ब्लाउज़ भी पूरा एंब्रॉयडरी वर्क डिज़ाइन किया गया है आप इसे किसी वेडिंग्स या रिसेप्शन के लिए कैरी कर सकते है।
Black Color Saree Look
तो चलिए अब बात करते है संजीदा शेख की एक बेहतरीन साड़ी की जो की जॉर्जेट की साड़ी है यह एक ब्लैक कलर की साड़ी है इस साड़ी में ब्लैक कलर का चमकीला बॉर्डर है पूरे साड़ी मैं थ्रेड वर्क लाइट येलो कलर का फ्लावर और लाइट ग्रीन कलर का पत्ता डिज़ाइन किया गया है ब्रालेट सिमर ब्लाउज़ सेम साड़ी के बॉर्डर जैसा है। इस साड़ी को आप किसी भी पार्टी मैं वेयर कर सकती है।
SanJeeda Shaikh Heavy Work Saree
हैवी वर्क शिफॉन की साड़ी जो की संजीदा शेख ने कैरी की है इस लुक मैं वो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है साड़ी की बात करे तो क्या कहना इस साड़ी का ग्रे कलर हैवी वर्क शिफॉन की साड़ी है इस साड़ी के डिज़ाइन की बात करे तो पूरे साड़ी मैं छोटा छोटा स्टार जैसा वर्क है साड़ी का बॉर्डर मल्टी कलर और सिमर ब्लाउज है इसको आप किसी भी ओकेजन मैं वेयर कर सकती है।
Peach Color Saree Outfit
ओर्गेंजा साड़ी आज कल बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है इसी दौरान संजीदा शेख ने भी एक पिच कलर की ओर्गेंजा साड़ी कैरी की है जिसमें पूरा साड़ी पिच कलर का है गोल्डन कलर का एंब्रॉयड्री वर्क चौड़ा बॉर्डर है जो इस साड़ी को और भी खूबसूरत बनाता है। आप भी संजीदा शेख की तरह इस साड़ी को ओक्जनली या रिसेप्शन पार्टी मैं वेयर कर सकती है।
Sanjida Shaikh Summer Cotton Silk Outfit
अब जानते है संजीदा शेख की एक बेहतरीन साड़ी के बारे में जो की सिल्क की साड़ी है इस सिल्क की साड़ी में उनका अंदाज काफी हद तक चौका देने वाला है कॉटन सिल्क की साड़ी जिसमें उन्होंने रेड कलर का प्लेन ब्लाउज और क्रीम कलर की पूरी साड़ी है और साड़ी का पल्लू भी रेड कलर का है ये एक कमल की साड़ी है जिसे आप किसी भी सीजन मैं वेयर कर सकती है।
Sanjida Shaikh Summer White Saree Look
मॉर्मली यूज करने के लिए भी आप संजीदा शेख से स्टाइलिस्ट टिप्स ले सकते है उन्होंने एक क्रीमी व्हाइट कलर के प्लेन साड़ी के साथ लाइट ग्रीन कलर का प्लेन ब्लाउज वेयर की है जिसमें संजीदा शेख बहुत प्यारी लग रही है आप भी इस साड़ी को कैरी कर सकती है।
Read More:- Karishma Tanna Best Summer Saree Outfits in 2024
आज के इस आर्टिकल में मेने आप सबको Sanjeeda Shaikh Summer Saree Outfit In 2024 के बारे में बताने का प्रयास किया है मुझे और मेरी टीम को उम्मीद है की आप ये इनफार्मेशन पसंद आया होगा अगर आप को हमारा काम पसंद आया है हमें यानि Today Khabar 24 को जरूर फॉलो करे।
हमारा ये आर्टिकल यहाँ तक पढ़ने के लिए आपको हिर्दय की गहराईयो से प्रेम पूर्वक धन्यवाद।
Good information and very helpful Thanks for this helpful information